Republic Day Celebration 2023
Event Date: Jan. 26, 2023, 9 a.m.
Participated By:
SJH's Republic day celebration at Gureh Gyanodaya Centers. Parents and students participated in big numbers.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बच्चों ,अध्यापकों तथा ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया, तथा शिक्षा के महत्व को बताया गया | Gureh ज्ञानोदय केंद्र लगभग 7 वर्षों से इसी तरह बच्चों को फ्री ट्यूशन सेंटर के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान करता हुआ| इस अवसर पर अपर सहायक निर्देशक, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश डॉक्टर वरदानी जी, प्रोफेसर बीडी प्रजापति जी डीएमआरसी एसएम उदल कुमार जी, रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक श्री दल्लू जी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरेश देशभक्त (NRI) , सेंटर संचालक बिंदु जी, जिला अध्यक्ष बांदा सुरेश वर्मा जी, केंद्र संचालक राजाकरन जी, राजेंद्र जी, रवि जाटव जी, ग्रामवासी माताएं बहने उपस्थित रहे 1. देशभक्ति गानें , नाटक , स्पीच 2. कॉपी, पेन, पेंसिल और उपहार वितरण 3. नवोदय , कस्तूरबा गाँधी, Sainik School जैसे आवासीय विधालयो में प्रवेश के लिए किताबे वितरित की गई 🤝🤝🙏🙏