7th Annual Function 2023
Event Date: Feb. 19, 2023, 2 p.m.
Participated By:
7th Annual Function celebration at Gyanodaya Center
🙏💐🤝🌸🌷🌲 वार्षिक उत्सव गुरेह ज्ञानोदय केंद्र जिला बांदा यूपी में 19 फरवरी रविवार दोपहर 2 बजे से मनाया जायेगा जिसमें बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन , पेंसिल और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। लगातार 7 सालों से बच्चो को फ्री ट्यूशन का कार्य किया जा रहा है, इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आ रहा है गांव रहने वाले बहुत अच्छे नंबर लेकर आ रहे है और बड़े सपने देख पा रहे हैं, शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारा राष्ट्र एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बन सकता है आओ मिलकर देश को मजबूत बनाने का एक प्रयास करे ज्यादा से ज्यादा साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित हों और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताएं और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सहयोगी बने।