भज्जू के पुरवा (बांदा) ज्ञानोदय केन्द्र में अभिवावक मीटिंग
Event Date: Feb. 24, 2023, 2:10 p.m.
Participated By: Engineer Suresh Kumar Prajapati, Center Director Rajkaran Ji, Professor B.D. Prajapati, Vice Principal Kailash Ji (ATS), Doctor O.P. Ji, Ram Jiavan Ji, Kamlesh Ji, and many other esteemed guests.
Parent teacher meeting at Gyanodaya Center
💐💐🇮🇳🇮🇳💐💐भज्जू के पुरवा जिला बांदा सर्वजन हिताय ज्ञानोदय केन्द्र में अभिवावक मीटिंग रखी गई जिसमें बच्चों के साथ अभिवावको, उपस्थिति अथिति गढ़ों ओर ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर अभिवावको को कक्षा 5 वी के बाद आवासीय विद्यालयों के बारे में बताया गया , बच्चो को कॉपी , पेन, पेंसिल ✏️ वितरण, अध्यापकों को भी गिफ्ट दिया गया और बच्चो को बताया गया की आप कैसे अच्छे शिक्षा पा सकते और शिक्षा से कैसे हमारा देश एक मज़बूत देश बन सकता है इस कार्यक्रम में इंजीनियर सुरेश देशभक, सेंटर संचालक राजकरण जी, प्रोफेसर B.D प्रजापति, वाइस प्रीसिपल कैलाश जी (ATS) , डॉक्टर ओपी जी, राम जियावन जी, कमलेश जी और बहुत से अभिववक उपस्थिति रहे | **हम सबने मिलकर ठाना है घर घर शिक्षा का दीप जलाना है* हमरा थोड़ा सा सहयोग किसी की जिंदगी बदल सकता है आओ मिलकर अपने देश को मजबूत करने के लिए ऐसे कार्यों को बढ़ाए https://www.sarvajanahitaya.org/donate/ SJh Team 🤝🙏