गुरेह ज्ञानोदय केंद्र मे वार्षिक उत्सव समारोह
Event Date: Dec. 3, 2021, 11:11 a.m.
Participated By:
वार्षिक उत्सव 2021
दिनांक - 03/12/2021 को सर्वजन हिताय वैलफेयर सोसायटी के अन्तर्गत लगातार 7वर्षों से चल रहे निःशुल्क ज्ञानोदय कोचिंग सेन्टर गुरेह जहाँ शुरुआत हमारे पास मात्र 10 या 15 बच्चे पढ़ने आते थे, समय गुजरता गया कारवाँ बढ़ता गया और आज हमारी संस्था में लगभग 250 बच्चे प्रतिदिन आते हैं, आज इसी बारातघर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव के दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिले के कई बड़े अधिकारी व शिक्षकगण, संस्था के संचालक सुरेश इंजीनियर, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप अधिशासी अभियंता श्री ज्ञानेश कुमार सिचाई विभाग उपस्थित हुए, डॉक्टर शिव त्रिपाठी जी, इंजीनियर लाल सिंह, रिटायर्ड कानूनगो श्री दल्लू प्रजापति जी , श्री लल्लू जी , समाजसेवी जगमोहन यादव जी सत्य प्रकाश बौद्ध जी , अध्यापक भगवानदीन जी, सामाजिक सेवी दीपू जी सेंटर संचालक बिंदु जी ,संतोषी जी, इंद्रजीत जी ,मलखान जी ,आशुतोष जी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए व लाल जी आदि उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अपने अपने बच्चो को पढ़ाई की ओर प्रेरित करने बात समझाई।